श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ ने शहर में निकाली शोभायात्रा

शुद्ध चांदी का दरबार बना आकर्षण का केंद्र 

चंडीगढ़:--चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को सालासर श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज का शुद्ध चांदी का दरबार रहा। जबकि इस दौरान बालाजी महाराज के भजनों से वातावरण श्रद्धालुओं ने भक्तिमय बना रखा। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया और भक्तगणों के लिए जलपान बांटा गया। वही इस दौरान श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े होकर बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के पदाधिकारी धर्मवीर कोमल, राजेश कपूर, सुरेश गर्ग, हरप्रीत सिंह, सोनू दीवाना, राजकुमार, संजय आहूजा, सोनू गर्ग, अश्वनी कुमार, दिनेश अब्बी (दीपू), कुलदीप शर्मा और हरीश अरोड़ा सहित नरेश गर्ग, रिंकू खरबंदा, अजय बंसल, मनीष अरोड़ा, अनिल सोनकर, अमित भारद्वाज, मनमोहन आहूजा, राजिंदर मरवाहा, मन्नू, कर्ण अरोड़ा, इत्यादि उपस्थित थे।
  श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेन्टर से शुरुआत हुई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज जी शुद्ध चांदी से बना दरबार रहा। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा कम्युनिटी सेन्टर से शुरू होकर सेक्टर 19 सदर बाजार के आगे से होती हुई सेक्टर 19-20 डिवाइडिंग रोड से सेक्टर 20-30 लाइट पॉइंट से सेक्टर 20-30-32-33 गुरुद्वारा चौक से होते हुए सेक्टर 32 मार्किट के आगे निकलते हुए टेनामेंट कॉलोनी का चक्कर लगाते हुए सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में सम्पन्न हुई। 
     श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजेश कपूर ने बताया कि मंडल द्वारा सालासर श्री बाला जी महाराज की आज शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी महाराज का चांदी का दरबार है। इस चांदी के दरबार को राजस्थान के सरदार शहर के विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। शोभायात्रा के बाद सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में प्रभु इच्छा तक कीर्तन के साथ श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। कीर्तन दरबान में श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए रंग बांध दिए। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होनें बताया कि मंडल की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालू की इच्छानुसार घर घर जाकर श्री बाला जी महाराज का निःशुल्क कीर्तन गुणगान भी किया जाता है।

Popular posts from this blog

Mohali-based IT company AppSmartz acquires UnMix - an AI Platform from an Armenian company

‘Finance Without Fuss’ is the guiding principle of Bank EMI: Founder Bahudutt Sharma

Airtel expands its Wi-Fi service across an additional 0.7 million households in Haryana