एमके भाटिया का मनाया गया जन्मदिन पूरा-पूरा



जाने माने समाज सेवी व उद्यमी एमके भाटिया का जन्मदिन उनके टीम मेम्बर्स द्वारा धूमधाम से मनाया गया दरअसल एमके भाटिया के सहकर्मी काम व मौज मस्ती के उनके मोटिवेशनल तरीकों से खूब उत्साहित रहते हैं , काम के वक्त पूरा-पूरा ध्यान काम में लगाते हैं व फुर्सत के वक्त पूरा-पूरा ध्यान आनंद में रहता है।
कुछ ऐसी ही मस्ती के साथ एमके भाटिया का जन्मदिन मनाया गया सभी सहकर्मियों ने विभिन्न तरीकों से एमके भाटिया का धन्यवाद किया ; वहीं एमके भाटिया ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच द्वारा एक बार फिर अपने सहकर्मियों की हौसलाअफजाई की। गौरतलब है कि एमके भाटिया 2025 में कंपनी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

उनके सभी ऑफिस के टीम मेम्बर्स ने नवोदित आइडियाज द्वारा जन्मदिन के अवसर पर उनके कट आउट , पूरा पूरा टैडी व कई कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स भेंट करके जन्मदिन को पुरा पुरा आनंदमयी बना दिया।

Popular posts from this blog

Mohali-based IT company AppSmartz acquires UnMix - an AI Platform from an Armenian company

‘Finance Without Fuss’ is the guiding principle of Bank EMI: Founder Bahudutt Sharma

Airtel expands its Wi-Fi service across an additional 0.7 million households in Haryana